कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे डॉक्टरों व चिकित्सा कर्मियों को मिलेगा एक माह का अतिरिक्त वेतन
रांची । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोरोना योद्धा डॉक्टरों और कर्मियों को उनके एक महीने के बराबर वेतन मानदेय के रूप में देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि इस विकट समय में कोरोना योद्धा दिन-रात मेहनत कर लोगों की सेवा में कर रहे हैं। इसलिए प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है कि कोविड कार्यों में लगे डॉक्टरों व कर्मियों को एक महीने के वेतन या मानदेय के बराबर प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
उन्होंने सभी कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह के अनुसार कोरोना योद्धा को एक माह का अतिरिक्त वेतन देने के लिए 104 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। कोरोना मरीजों के उपचार में जुटे डॉक्टरों, नर्स, चिकित्सा कर्मियों को एक माह का अतिरिक्त वेतन बतौर प्रोत्साहन दिया जाएगा।