September 8, 2024

पू.म.रे. के महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल ने सिंगरौली-करैला, रोड-ओबरा, डैम-चोपन व करैला रोड-शक्तिनगर रेलखंड का किया निरीक्षण

  • इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों एवं कोल साइडिंग का लिया जायजा
  • रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना पर चल रहे दोहरीकरण के कार्यों का भी किया निरीक्षण

पटना। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल खंडेलवाल ने आज सिंगरौली-करैला, रोड-ओबरा, डैम-चोपन एवं करैला रोड-शक्तिनगर रेलखंड का निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के क्रम में उन्होंने रेलवे ट्रैक एवं उसके अनुरक्षण सहित रेल संरक्षा से संबंधित अन्य बिन्दुओं का जायजा लिया। वही इस दौरान उन्होंने इस रेलखंड पर स्थित स्टेशनों एवं कोल साइडिंग तथा निर्माणाधीन दोहरीकरण परियोजनाओं का भी निरीक्षण किया। महाप्रबंधक द्वारा आज सबसे पहले सिंगरौली स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संरक्षा, सुरक्षा, यात्री सुविधाओं व साफ-सफाई आदि से जुड़े विभिन्न पहलुओं का गहन मुआयना किया। वही इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम, रिले रूम, क्रू लॉबी का निरीक्षण किया और रनिंग स्टाफ से रूबरू हुए। वही इसी क्रम में महाप्रबंधक ने करैला रोड-शक्तिनगर दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत अनपरा-कृष्णशिला रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों का जायजा लिया। वही इस दौरान उन्होंने इस परियोजना के एक निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से परियोजना के प्रगति के बारे में चर्चा की।

इसके उपरांत महाप्रबंधक अनिल ने नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के दुद्धीचुआ कोल खदान एवं कोल साइडिंग का निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालगाड़ियों के डिब्बे में कोयले की लोडिंग की प्रक्रिया का जायजा लिया और अधिकारियों से इसे और अधिक बेहतर करने पर चर्चा की। वही इसके उपरांत उन्होंने साइडिंग के विस्तार एवं कोल लोडिंग बढ़ाने हेतु नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों के साथ चर्चा भी की। महाप्रबंधक अनिल ने रमना-सिंगरौली दोहरीकरण परियोजना पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने इस परियोजना के अंतर्गत ओबरा डैम पर निर्माणाधीन पुल सं.-7 का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों से परियोजना के प्रगति के बारे में चर्चा की। वही निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा महदिया, शक्तिनगर, कृष्णशिला एवं अनपरा स्टेशनों का भी निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधाओं और साफ-सफाई से जुड़े विभिन्न पहलुओं का जायजा लिया। इसके साथ ही महाप्रबंधक महोदय द्वारा चोपन वाशिंग पिट एवं कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण/दक्षिण व धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed