December 22, 2024

पटना पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ के तहत 7 लोगों को दिया उनका मोबाइल, अन्य मालिकों को भी सामान देने की कवायत जारी

पटना। राजधानी पटना में खोये मोबाइल को वापस लौटाने के लिए पटना पुलिस ने ‘ऑपरेशन मुस्कान’ की शुरुआत की है। दरअसल, सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने दीघा थाना के तहत स्नैच, चोरी और खोए हुए मोबाइल की बरामदगी के लिए ऑपरेशन चलवाया। इसके तहत कुल 24 मोबाइल और एक टैब बरामद किया गया। सिटी एसपी सेंट्रल के अनुसार बरामद किए गए मोबाइल और टैब को उसके असली ऑनर तक पहुंचाया जाएगा। आज कुल 7 लोगों को उनका मोबाइल सौंपा गया है। बाकी जैसे-जैसे लोग आएंगे, उनके मोबाइल फोन और टैब उन्हें वापस कर दिए जाएंगे। इस कार्रवाई से पब्लिक का विश्वास पुलिस पर बढ़ेगा। दोनों के बीच इंट्रैक्शन भी होंगे। पब्लिक-पुलिस के बीच के रिश्ते को अपडेट करना जरूरी है। राजधानी में मोबाइल स्नैच, चोरी और खोने की पहले भी कई घटनाएं हुई हैं। पर इस ओर मेरा पहला कदम है। आगे भी मोबाइल और टैब रिकवर किए जाएंगे। सिटी एसपी सेंट्रल ने कहा कि इस ऑपरेशन के जरिए लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में पुलिस ने रडार पर स्नैच, चोरी और खोए हुए करीब 350 मोबाइल फोन को ले रखा है। इनकी बरामदगी के लिए कोशिश जारी है। जिन्हें जल्द ही बरामद किया जाएगा। अभी तक की कार्रवाई में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिस मोबाइल या टैब को बरामद किया गया है, उन सभी का थाना में सनहा दर्ज किया गया था। जिस मोबाइल का केस दर्ज हुआ होगा, उसे कोर्ट की कार्रवाई के जरिए ही सौंपा जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed