February 8, 2025

पालीगंज व दुल्हिन बाजार में केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का जदयू कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

पालीगंज/ दुल्हिन बाजार। स्थानीय बाजार स्थित धरहरा मोड़ व जगदेव चौक पर जदयू कार्यकतार्ओं ने सोमवार को केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया।

पालीगंज स्थित धरहरा मोड़ के पास पटेल भवन के पास एसएच-2 मुख्य सड़क पर केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह को जदयू कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

दुल्हिन बाजार से गुजरनेवाली एसएच 2 मुख्य सड़क से होकर केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह सोमवार को अरवल जा रहे थे, उसी दौरान बाजार स्थित जगदेव चौक पर मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह की गाड़ी रुकी, जहां उनका फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पालीगंज के पूर्व विधायक जयवर्द्धन यादव ने भी मंत्री को फूल माला पहनाई।

वहीं, मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने चौक स्थित जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर जदयू के दुल्हिन बाजार प्रखंड अध्यक्ष प्रशांत कुमार, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बिनोद वर्मा, किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्र, रेणु देवी, दीपनारायण सिंह, नरेंद्र चंद्रवंशी व रवि वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

 

You may have missed