February 8, 2025

फतुहा : गौरी शंकर बने राजद के जिला महासचिव, मनोयन पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

फतुहा। राजद के जिला अध्यक्ष देवमुनि यादव ने रविवार को बरुणा के गौरी शंकर कुमार को जिला महासचिव के पद पर मनोनीत किया है व आशा जताई है कि उनके कार्य भार से संगठन में मजबूती आएगी तथा संगठन का जमीनी स्तर पर विकास हो सकेगा।

उनके मनोनयन पर राजद कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। इनमें श्याम नंदन यादव, मृत्युंजय यादव, दयानंद यादव, विनोद यादव, मनोज यदुवंशी, चंगरु प्रसाद, अवधेश प्रसाद, भोला सिंह, दीनानाथ सिंह समेत कई कार्यकर्ता शामिल हैं।

You may have missed