February 4, 2025

गत 6 नवंबर से गायब राकेश का शव बरामद,पटना सिटी में मची खलबली,परिजनों में कोहराम

पटना।पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के रहने वाले राकेश कुमार जो गत 6 नवंबर से लापता थे तथा जिनके परिजनों ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।उनकी लाश आज पटना सिटी के मेहंदी गंज इलाके में बरामद हुई है।जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है।पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के महादेव स्थान के समीप एक गड्ढे से कम्बल में लिपटा लाश बरामद होने पर इलाके में खलबली मच गई।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मेहंदीगंज थाना और चौक थाना की पुलिस ने बरामद शव को कब्जे में लेकर अग्रतर जांच मे जुट गई।पुलिस द्वारा छान बीन के दौरान बरामद लाश की पहचान चौक थाना के झाऊगंज निवासी राकेश कुमार के रूप में किया गया, जो पिछले 6 नवम्बर से लापता थे। इस संबंध में राकेश के परिजनों ने चौक थाना में अपहरण का मामला भी दर्ज कराया था दर्ज मामले के मुताबिक राकेश कुमार अपने दोस्त महादेव प्रसाद के साथ साझेदारी में रेस्टुरेंट व्यवसाय करते थे।बताया जाता है की साझेदारी में किसी तरह की अनबन चल रही थी।बीते 6 नबम्बर को महादेव प्रसाद ने फोन कर बुलाया राकेश को किसी स्थान पर बुलाया था उसके बाद से राकेश घर नही लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ़ रहा है। जिसके बाद परिजनों ने चौक थाना में राकेश कीअपहरण होने की संभावना का मामला दर्ज कराया था।जिसके बाद पुलिस ने राकेश की तलाश आरंभ कर दी थी।दो दिन पूर्व छानबीन के दौरान पुलिस ने राकेश की स्कूटी पटना साहिब स्टेशन से बरामद किया था।आज उसके शव को बरामद कर लिया गया है।फिलहाल पुलिस ने आरोपी महादेव प्रसाद और उसके सहयोगी को जेल भेज दिया है। और पूरे मामले की अनुसंधान में जुट गई है।

You may have missed