February 8, 2025

पूर्णिया में जमीन विवाद में अपराधियों ने दिनदहाड़े गैस एजेंसी के प्रोपराइटर को मारी गोली

पूर्णिया । जिले के सहायक थाना क्षेत्र के लाल खान टोला में मंगलवार को दिनदहाड़े एचपी गैस एजेंसी के प्रोपराइटर को गोली मार दी। घायल का नाम अनवर है। फिलहाल उसकी हालत नाजुक है। वहीं, बता दें कि गोली मारने वाला सद्दाम है। जिसकी बालू गिट्टी की डिपो है।

गैस प्रोपराइर अनवर अपने घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान सद्दाम वहां पहुंचा और अनवर पर फायरिंग कर दी और वहां से फरार हो गया।

गोली लगने के बाद गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बाद में उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल गैस प्रोपराइटर की हालत गंभीर है।

फायरिंग की घटना सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सहायक थाना पुलिस का कहना है कि अभी यह कहना मुश्किल है कि गोली मारने की वजह क्या थी। दोनों के बीच जमीन का एक पुराना विवाद चल रहा था, जो इस घटना का कारण बना है।

You may have missed