PATNA : राजधानी में राहगीरों से लूटपाट व छिनतई करने वाले गिरोह का खुलासा, 6 को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पटना। राहगीरों से राजधानी में लूटपाट करने वाले बड़े गिरोह को पटना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बता दे की पटना में राहगीरों से लूटपाट एवं छिनतई करने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से भारी मात्रा में कारतूस के साथ 3 पिस्टल भी बरामद किया गया है। पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों ने शुक्रवार को बताया कि एक दिन पहले ही 8 दिसंबर की सुबह एक महिला के गले से चेन छीनने की कोशिश करने वाले 3 झपटमार स्थानीय लोगों का विरोध करने के बाद वहां से मलाही पकड़ी की ओर भाग गए। वही गश्ती पर मौजूद पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 2 बाइक पर सवार 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया। वही तीन अपराधियों के गिरफ्तारी के बाद उनके पास से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया।
वही पुलिस की कड़ी पूछताछ में इन्होंने अपने बाकी साथियों का भी पता बताया। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देते हुए अगम कुआं थाना क्षेत्र से 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से 2 बाइक, एक टेंपो 40 जिंदा कारतूस और 2 पिस्टल एवं एक कट्टा बरामद हुआ है। वही इन गिरफ्तार आरोपियों का नाम अंकुश कुमार, बिट्टू कुमार, सुजीत कुमार, मंकू कुमार, राकेश कुमार और आशीष रंजन है। ये लोग राहगीरों से लूट और जमीन कब्जा कराने के अपराध में शामिल है।