November 8, 2024

पटना नगर निगम ने चैती छठ के लिए बनाये 41 गंगा घाट, 7 तालाबों भी अर्घ्य देंगी व्रती

पटना। चैती छठ को लेकर पटना के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ता है। इसे देखते हुए नगर निगम पहले से ही घाटों की तैयारियों में लग गया है। पाटीपुल घाट से दीदारगंज के बीच अर्घ्य के लिए 41 घाट तैयार किया जा रहा है। इसमें 7 तालाब भी शामिल है। बांकीपुर अंचल में 12 घाट, अजीमाबाद अंचल में 9, पटना सिटी अंचल में 12, पाटलिपुत्र अंचल में 7, नूतन राजधानी अंचल में 1 गंगा घाट और 7 तालाब तैयार किए जा रहे हैं। जलस्तर में कमी के कारण कालीघाट से पटना सिटी के घाट तैयार करने में परेशानी आ रही है। जेपी सेतु के अगले भाग तक गंगा का पानी नीचे चल गया है। ऐसे में नगर निगम समय रहते सुरक्षित घाटों को तैयार करने में जुट गया है। वहीं, कंकड़बाग अंचल में एक भी घाट नहीं होने के कारण पटना वन प्रमंडल के पार्कों में स्थित तालाबों में अर्घ्य की व्यवस्था की जाएगी। पार्क प्रमंडल से समन्वय स्थापित कर निगम तैयारी कराएगा। इसके लिए तालाब के पानी को अच्छे से साफ करके उसे सजाया जाएगा।
इन घाटों पर अर्घ्य देंगी छठ व्रती
बांकीपुर अंचल: घाघा घाट, रोशन घाट, पथरी घाट, चौधरी टोला घाट, पटना कॉलेज घाट, रानी घाट, लॉ कॉलेज घाट, बरहरवा घाट, गांधी घाट, कृष्ण घाट, कदम घाट और कालीघाट।
अजीमाबाद अंचल: गाय घाट, कंटाही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, आदर्श घाट, मिट्टन घाट, सीढ़ी घाट, दुल्ली घाट और महाराज घाट।
पटना सिटी अंचल: मिर्चाई घाट, कंगन घाट, किलाघाट, खिड़की घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमड़ाही घाट, अबदुर रहमानपुर घाट, नूरपुर घाट, पंचमुखी घाट और महावीर घाट।
पाटलिपुत्र अंचल: पाटीपुल पूरब ओर पश्चिम घाट, 93 नंबर घाट, 88 नंबर घाट, 83 नंबर घाट, कलेक्ट्रेट घाट, बांस घाट और एलसीटी घाट।
नूतन राजधानी अंचल: महेंदू घाट, मानिकचंद तालाब, बीएमपी तालाब, बेउर गांव का तालाब, कच्ची तालाब, पंचमंदिर तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब और महुआ बाग तालाब।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed