November 23, 2024

गंगा एवं पुनपुन का जलस्तर बढ़ने से दर्जनों गांव पर मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

फतुहा। प्रखंड के उतरी इलाके में बहने वाली गंगा व पुनपुन नदी के जलस्तर में काफी वृद्धि होने से दोनों नदी का तटीय इलाका जलमग्न हो चुका है। हालांकि गंगा प्रखंड के मोजीपुर में लगे मापक से अभी नीचे है लेकिन इस गांव के आसपास गंगा की पानी पुरानी हाइवे को छुने की ओर तत्पर है। इस बाबत बताया गया कि कटैया घाट पर गंगा का जलस्तर काफी उपर आ चुका है जिससे कटैया घाट पर लगे रेलिंग को गंगा पारकर बहने लगी है उसके बाद मस्ताना घाट पर गंगेशवर नाथ का मंदिर चारो तरफ पानी से घिर चुका है। दुसरी तरफ पुनपुन नदी में भी जलस्तर तेजी से बढ़ रही है। इसे लेकर जहां गोविंदपुर की तटीय इलाका डुब चुके हैं वहीं सैदपुर, रानीपुर, डुमरी, विक्रमपुर, सुल्तानपुर, खोखना व नरैना का तटीय इलाका जलमग्न हो चुका है। इन गांवों के साथ दर्जनों गांव पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। इस संबंध में फतुहा के अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि फिलवक्त प्रखंड क्षेत्र में दोनों नदी के बढ़ते जलस्तर पर निगरानी रखी जा रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed