गंगा स्नान करने गए चार युवकों से तीन डूबे, एक ने बचाई जान व दूसरे का शव बरामद, दो की तलाश जारी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2020/08/doob-drown.jpg)
बेगूसराय । बेगूसराय में शुक्रवार को गंगा स्नान करने गए चार युवकों में से तीन डूब गए। इसमें से एक युवक ने अपनी जान बचाई और बाहर आ गया। वहीं एक की लाश बरामद कर ली गई है। वहीं दो युवकों की स्थानीय गोताखोर तलाश कर रहे हैं। घटना चकिया थाना क्षेत्र के सिमरिया गंगा घाट की है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
डूबने वालों में एक युवक की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली निवासी रंजीत तांती के बेटे रोहित कुमार जबकि दूसरे युवक की पहचान मालती निवासी सुरेंद्र कुमार के बेटे शिवम कुमार के रूप में की गई है। वहीं मृतक की पहचान विकास कुमार के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि बथौली गांव में मुंडन समारोह था। उसी में शामिल होने के लिए चारों युवक सिमरिया गंगा घाट गए थे। गंगा नदी में नहाने के दौरान अचानक चारों गहरे पानी में चले गए व डूबने लगे. वहां पर मौजूद लोगों ने डूबते हुए चारों युवक को देखा तो एक युवक को किसी तरह बाहर निकाल लिया गया। जबकि तीन युवकों को नहीं निकाल पाए। बाद में गोताखोरों ने एक युवक की लाश बरामद की जबकि दो अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।