पटना में भारती भवन की नकली किताब छापने वाले गैंग का भंडाफोड़: लाखों की किताबें जब्त, कई प्रिंटर बरामद
पटना। कदमकुआं थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर रोड नंबर 10 में मंगलवार को छापेमारी हुई। गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली से आई भारती भवन की टीम के साथ कदमकुआं थाने के सहयोग से छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में लाखों की किताबें जब्त हुई हैं। जिस जगह से किताब जब्त की गई है। वहां छपाई में लगे प्रिंटिंग प्रेस का ना लाइसेंस है और ना आगे से कोई पहचान। बस बंद कमरे किताबों की अवैध छपाई की जा रही थी। रूम रेंट पर लेकर अवैध तरीके से किताबों की छपाई हो रही थी। पूरे बिहार में यहीं से सप्लाई किया जा रहा था। प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले पंकज कुमार ने बताया कि वो कर्मी है। प्रेस में काम करता था। प्रिंटिंग प्रेस के मालिक दीपक सर हैं, जो खेमनीचक के रहने वाले थे। जिस वक्त पुलिस छापेमारी करने पहुंची उस वक्त लगभग प्रिंटिंग प्रेस में तीन कर्मी मौजूद थे। लेकिन दो पिछले दरवाजे से भागने में सफल रहे। केवल पंकज पकड़ा गया। बहरहाल किताबों को जब्त किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 4-5 वर्षों से यहां छपाई हो रही थी। लेकिन कुछ दिन पहले भारती भवन की टीम पटना पहुंची थी और जहां छपाई हो रही थी। वहां टीम गुप्त मुआयना की थी। फिर आज पूरे दल बल के साथ रोड नंबर 10 में भारती भवन के कर्मी और पुलिस पहुंच गई और रेंग हाथ दबोच लिया गया।