September 8, 2024

पशुओं में गलाघोंटू व लंगड़ी रोग के विरूद्ध निःशुल्क टीकाकरण व PPR रोग उन्मूलन हेतु निःशुल्क टीकाकरण पर ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन

पटना(अजीत)। मंगलवार को पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार, पटना के सभागार में डॉ. अनूप कुमार अनुपम, निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार की अध्यक्षता में पशु स्वास्थ्य रक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत पशुओं के गलाघोंटू एवं लंगड़ी रोग के विरूद्ध निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम तथा एल.एच.एण्ड DCP के तहत अंतः कृमिनाशन कार्यक्रम एवं PPR रोग उन्मूलन हेतु निःशुल्क टीकाकरण कार्यक्रम अन्तर्गत ओरियेन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों के जिला पशुपालन पदाधिकारी तथा जिला नोडल पदाधिकारी उपस्थित हुए. वही इस कार्यक्रम में डॉ. अनूप कुमार अनुपम, निदेशक, पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान, बिहार द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि राज्य के 10 जिलों यथा बेतिया, मोतिहारी, सीतामढ़ी, मधेपुरा, सीवान, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया एवं कटिहार में बकरी एवं भेड़ में PPR का निःशुल्क टीकाकरण 1 दिसम्बर से 20 दिसम्बर तक क्रियान्वित की जाएगी तथा शेष जिलों में गलाघोंटू एवं लंगड़ी रोग से बचाव हेतु निःशुल्क टीकाकरण 1 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक क्रियान्वित की जायेगी। वही इस अवसर पर बकरियों में PPR रोग से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान के सफल संचालन हेतु नोडल पदाधिकारी, डॉ. प्रिया राज, कनीय सहायक शोध पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की पूर्ण रूपरेखा एवं क्रियान्वयन से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गयी। वही इस कार्यक्रम में पशुपालन निदेशालय के डॉ. अविनाश चन्द्र ज्ञानी, डॉ. पल्लवी सिन्हा, डॉ. मनीष कुमार एवं संस्थान के सभी वरीय एवं कनीय शोध पदाधिकारीगण की उपस्थिति रही।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed