November 8, 2024

RJD ने कहा- बिहार सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ किया धोखाधड़ी, पूर्व की नियमावली को लागू करने की मांग

पटना। राजद के प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार ने नियोजित शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी किया है। प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2020 में प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक के पद को वर्तमान में कार्यरत योग्य एवं अनुभवी शिक्षकों के प्रोन्नति से भरे जाने का प्रावधान है। जबकि बिहार सरकार ने राज्य के प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वर्तमान में कार्यरत करीब चार लाख शिक्षकों के हक की हकमारी करते हुए प्रतियोगिता परीक्षा द्वारा प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक पद पर बहाल करने की स्वीकृति कैबिनेट से पास किया है। जिसमें प्राइवेट विद्यालय के शिक्षकों को भी शामिल होने का प्रावधान किया है। जो सरकारी स्कूल के शिक्षकों के साथ धोखाधड़ी है। इसका प्रतिकूल असर शिक्षण कार्य पर भी पड़ेगा। शिक्षक छात्रों को पढ़ायेंगे कि वे स्वयं प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करेंगे।
राजद प्रवक्ता ने पूर्व की नियमावली को ही लागू करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि नियोजित शिक्षकों के अधिकारों के साथ यदि खिलवाड़ करने की कोशिश की गई तो राजद चुप नहीं रहेगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed