February 23, 2025

एटीएम कार्ड नंबर पूछ 23 हजार रूपए उडाया, प्राथमिकी दर्ज

मसौढी। धनरूआ थाना के वीर ग्रामवासी योगेंद्र कुमार से उसके एटीएम कार्ड का नंबर पूछ बदमाश ने उसके खाते से दो बार में कुल 22,799 रूपए गायब कर दिया। इसकी जानकारी उसे उसके मोबाइल पर आए मैसेज से मिली। बाद में उसने धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। मिली जानकारी के मुताबिक योगेंद्र कुमार का गौरीचक थाना के सोहगी मोड स्थित आंध्रा बैंक में खाता है। मंगलवार की सुबह उसके मोबाइल पर 8229040395 नंबर से एक फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को बैंक का अधिकारी बता उससे उसके एटीएम कार्ड का नबंर ले लिया। चार मिनट के भीतर ही दो बार में उसके एटीएम से बदमाश ने कुल 22,799 रूपए निकाल लिया। उसे इसकी जानकारी उसके मोबाइल पर आए राशि निकासी संबंधी मैसेज से मिली। बाद में उसने धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।

You may have missed