September 22, 2024

रांची रेलमंडल में फैला कोरोना संक्रमण, आरक्षण काउंटर के चार स्टाफ पॉजिटिव

filephoto

रांची । रांची रेलमंडल में फील्ड में कार्यरत रेलकर्मचारी भी कोविड से संक्रमित हो रहे हैं। रेलवे के कई विभागों में 25 फीसद कर्मचारी संक्रमित हैं। यदि ऐसी स्थिति रही तो रेलवे के इस अव्यवस्था के कारण रेल परिचालन में समस्या उत्पन्न हो सकती है। लोको पायलट-रनिंग रूम से लेकर टिकट काटने वाले कर्मचारी तक एक-एक कर संक्रमित हो रहे हैं। आरक्षण काउंटर में 16 कर्मचारियों में से चार कर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि बुकिंग काउंटर में टिकट कटवाने के लिए आने वाली लोगों की कोविड जांच की सुविधा भी नहीं है। इस वजह से रेल कर्मचारियों के परिवार तक संक्रमण पहुंच गया है।

रेलवे के ऑपरेटिंग विभाग में संक्रमितों की संख्या 50 के पार हो गई है। रेलवे कंट्रोल विभाग के छह कर्मी भी पॉजिटिव हो गए हैं। इसलिए कर्मचारियों की भी कमी हो गई है और अन्य कर्मचारियों के ड्यूटी के घंटे भी बढ़ा दिए गए हैं। अब कर्मचारी भी संक्रमण के खतरों को लेकर ड्यूटी करने से कतरा रहे हैं। साथ ही रेल कर्मचारी रेल अधिकारियों की तरह 50 फीसद रोस्टर के नीचे ड्यूटी निर्धारित करने की मांग कर रहे हैं। पूर्व में इस संबंध में लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने भी डीआरएम को पत्र लिखा था। इसके अलावा रांची रेलमंडल में अब तक सात रेल कर्मचारियों की मौत कोविड के कारण हो चुकी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed