मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ ने चार बदमाशों को किया गिरफ्तार, ट्रेन में करते थे लूटपाट

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर बिहार के मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम ट्रेन में मोबाइल चोरी व झपट्टा मारने वाले और नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी के मोबाइल, लेडीज पर्स और रुपए भी बरामद किए गए है। उसके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। शनिवार को आरपीएफ की टीम मुजफ्फरपुर जंक्शन पर जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान जंक्शन पर 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से दो पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। आरपीएफ की टीम ट्रेन में जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान संदेह के आधार पर चारों को हिरासत में ले कर थाना लाया गया। तलाशी के क्रम में उनके पास से चोरी के मोबाइल, लेडीज पर्स और रुपया बरामद किया गया। पूछताछ में बताया कि मोबाइल चोरी का है। ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर लेते है। उसके बाद सामान को सस्ते दाम पर बेच देते है। सभी के विरुद्ध विधिवत प्राथमिकी दर्ज की गई। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शातिरों की पहचान पूर्णिया जिले के कसबा थाना क्षेत्र के 19 वर्षीय परदेशी सिंह, 26 वर्षीय आरती देवी, 25 वर्षीय मधु देवी और पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के कलीतोला थाना क्षेत्र के 22 वर्षीय अर्जुन सिंह के रूप में हुई है। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस ट्रेन से चार शातिरों को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से चोरी का मोबाइल और लेडीज पर्स बरामद किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

You may have missed