दर्दनाक हादसा : गुजरात के राजकोट में फैक्ट्री का बॉयलर फटने से बिहार के चार मजदूरों की मौत

सेंट्रल डेस्क । गुजरात के राजकोट में मंगलवार की देर रात फैक्ट्री का बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लग गई। इसमें चार मजदूरों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। मरने वाले सभी बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले हैं।

घटना के बारे में कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा ने बताया कि गुजरात के मोरबी जिले के खेरवा गांव में संचालित एक निजी फैक्ट्री में देर रात बॉयलर फट गया। उस दौरान फैक्ट्री में काम चल रहा था। हादसे में बॉयलर की चपेट में आकर चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। और 4 अन्य मजदूर घायल हो गए। जिला प्रशासन मृतकों के शवों को लाने के लिए राजकोट प्रशासन से संपर्क कर रहा है। शवों को घर लाने की जिम्मेदारी कटिहार के अपर समाहर्ता विजय कुमार को दी गई है।

मरने वाले मजदूर 19 से लेकर 25 वर्ष के थे। उनके नाम श्रवण कुमार, मुकेश कुमार, बबलू कुमार, देवानंद कुमार है. वे सभी कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव के रहने वाले थे। चार युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। परिजन शव के गांव पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं।

 

You may have missed