November 22, 2024

बिहार में अगले 3 दिनों में दो से चार डिग्री गिरेगा पारा, जनवरी महीने में सितम ढाएगी सर्दी

  • गया भभुआ के मोहनिया कुदरा में बारिश से बढ़ा ठंड, कई जिलों में बारिश का अलर्ट

पटना(अजीत)। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में इस वक्त ठंड का सितम जारी है। लोगों को घर से बाहर निकलना दुभर हो चुका है। वही इसी बीच मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज यानी शुक्रवार को कई राज्यों में भीषण ठंड के आसार हैं तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई गई है। वहीं बिहार में राजधानी पटना समेत अधिकांश जिलों में जनवरी के महीने में भीषण सर्दी पड़ने का मौसम विभाग ने अलर्ट किया है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने मौसम पूर्वानुमान को लेकर यह विशेष सूचना जारी की है। अब तक सूबे के शहरों में न्यूनतम तापमान की स्थिति मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को सच साबित कर रही है। महीने के आरंभिक 4 दिनों में पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया का अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है। इस बीच छिटपुट बारिश की गतिविधियां भी शुरू हो गई हैं। शुक्रवार की शाम गया में बारिश शुरू हो गई जबकि इससे पहले भभुआ के मोहनिया कुदरा में बारिश हुई। बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। वही इसके अलावा मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का कहना है कि कई जिलों में बारिश होगी जिससे ठंड में तेजी से बढ़ोतरी होगी। सूबे के 25 शहरों के न्यूनतम तापमान में आंशिक बढ़ोतरी हुई। राज्य में सबौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। गया के न्यूनतम तापमान में 2.3 डिग्री, औरंगाबाद में 2.4 डिग्री, नवादा 2.3 डिग्री, पटना में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक को ने बताया कि अगले दो से तीन दिनों में 2 से 4 डिग्री तापमान मंप गिरावट आएगी जिससे कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना है। लोगों को अलर्ट किया गया है की ठंड में गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले व बच्चों बुजुर्गों व बीमार लोग को ठंड से बचने का उपाय करें। बिहार में जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ने आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कई दिनों तक न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहने के आसार है। वहीं कई जिलों में बारिश की संभावना है।बारिश के बाद जिलों का तापमान और अधिक गिर जाएगा। मौसम विभाग ने राजधानी पटना समेत सूबे के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों कड़ाके की ठंड के आसार जताए हैं। बिहार में जनवरी में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा। हालांकि, अधिकतम तापमान के सामान्य रहने के आसार हैं। पटना में भी हुई बूंदाबांदी गुरुवार की सुबह तक सूबे के दक्षिण-पश्चिम भाग में एक दो स्थानों पर आंशिक बारिश हुई। पटना में भी सुबह में आंशिक बूंदाबांदी की स्थिति रही। लेकिन दिन में मौसम साफ रहा। आंशिक बादलों की आवाजाही से धूप थोड़ी मद्धम रही। उधर, भोजपुर के कोइलवर में एक मिमी बारिश दर्ज की गई। पूर्णिया और गया में बहुत घना कोहरा, पटना और भागलपुर में घना कुहासा रहा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed