हाजीपुर में हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा के साथ पांच जिंदा कारतूस जब्त

हाजीपुर। वैशाली के गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने कनपुरा चौक पर वाहन जांच के दौरान चार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गंगा ब्रिज थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि बाइक से कुछ अपराधी बिदुपुर की तरफ जा रहे है। सूचना मिलते ही कनपुरा में वाहन जांच शुरू किया गया। जांच के दौरान जैसे ही अपराधी चौक पर पहुंचे। पुलिस को देखकर भागने लगे। इसके बाद जवानों ने सभी को पकड़ लिया। यह सभी अपराधी सड़क पर चलने वाले लोगों से लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, एक चाकू और चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के तिरसिया गांव निवासी बिहारी राय का बेटा आदित्य कुमार, नगर थाना क्षेत्र के जढुआ चिश्ती गांव निवासी विभीषण राय का बेटा अनीश कुमार, कनपुरा गांव निवासी धर्मेंद्र राय का बेटा राजा कुमार और सदर थाना क्षेत्र केअकी लाबाद गांव निवासी चंदेश्वर राय का बेटा अमन कुमार के रूप में की गई है।
