पूर्वी चंपारण : केसरिया में नाव पलटने से चार बच्चे पानी में डूबे, दो की मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/boat-drowned.jpg)
पूर्वी चंपारण । जिले के केसरिया में नाव पलटने से चार बच्चे पानी में डूब गए, इनमें दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इनकी हालत गंभीर है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मृतकों की पहचान भोला सहनी के बेटे रोहन सहनी (15) और प्रिंस कुमार के बेटे विशाल कुमार (17) के रूप में की गई है। दोनों ही 10वीं के छात्र हैं।
घायलों की पहचान देव शरण सहनी के बेटे प्रिंस कुमार(14) व रामजी सहनी के बेटे परमानन्द कुमार (19) के रूप में की गई है। इन दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस घटना की जानकारी मिली है कि चार बच्चे बारिश के पानी में नाव पर मस्ती कर रहे थे। इस दौरान वीडियो बनाने लगे और नाव गहरे पानी के बीच चली गई और चौर के बीच जाकर पलट गई। नाव को पलटता देख ग्रामीण उनके पास पहुंचे लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी।
आनन-फानन में दो अन्य बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। गांव में मातम पसरा हुआ है।