मुजफ्फरपुर में नदी में नहाने गए चार बच्चे डूबे, दो को सुरक्षित निकाला, दो अब भी लापता
मुजफ्फरपुर । जिले के गायघाट प्रखंड के कांटा गांव में करनहिया घाट पर नहाने के क्रम में चार बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद दो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि दो लड़कियां अभी भी लापता हैं।
घाट पर नहाने के दौरान चार बच्चे नदी की धारा में बह गए, जिसमें दो को लोगों ने निकाल लिया। वहीं दो लड़कियां की तलाश की जा रही है। दोनों की पहचान सुजय मिश्र की बेटी गुड़िया कुमारी और स्व. मनीष मिश्र की बेटी कुंती कुमारी के रूप में हुई है।
घटनास्थल पर गायघाट सीओ राघवेन्द्र कुमार राघवन व मुखिया के पति संतोष साह पहुंच गए हैं। लापता दोनों लड़कियों की तलाश गोताखोर कर रहे हैं लेकिन अबतक दोनों का पता नहीं चल सका है।