February 7, 2025

मसौढ़ी में छात्रा हत्याकांड के चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ

पटना। बिहार के मसौढ़ी में छात्रा हत्याकांड में एएसपी शुभम आर्य के नेतृत्व में पुलिस ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बीते सोमवार को सुबह 8 बजे कोचिंग जाने के दौरान छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है। बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी निवास कुमार उर्फ फंटूश पिछले कई दिनों से छात्रा से दोस्ती करने के लिए दबाव बना रहा था, लड़की के लगातार विरोध करने के बाद निवास कुमार ने छात्रा की हत्या करने की साजिश रची और फिर उसे सरेराह गोली मार दी। बता दे की पटना के मसौढ़ी में सोमवार की सुबह-सुबह कोचिंग जा रही 12वीं क्लास की छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। छात्रा की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। 26 सेकंड के वीडियो में साफ दिख रहा है कि अनामिका(17) कोचिंग जा रही है। इसी बीच आरोपी पीछे से आता है। आहट पर छात्रा पीछे मुड़ती है। आरोपी उसके पास आकर बात करना चाहता है, वो मना करती है। तभी लड़का कमर से पिस्टल निकाल लेता है। अनामिका डर कर पीछे भागने लगती है, तो आरोपी दौड़कर उसे शूट कर देता है। छात्रा के गिरते ही वो सटाकर दूसरी गोली मारता है। वीडियो में छात्रा की मौत के बाद आरोपी पैदल भागते नजर आ रहा है। घटना मसौढ़ी के तारेगना–मणिचक रोड की है, जहां घात लगाए सनकी युवक ने घटना को अंजाम दिया। चपौर पंचायत के काजीचक गांव निवासी कमलेश कुमार की बेटी अनामिका कुमारी पैदल गांधी मैदान स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ने जा रही थी। एक सप्ताह पहले ही छेड़खानी करने पर छात्रा ने युवक को सड़क पर ही फटकार लगाई थी। आरोपी युवक दो माह से छात्रा के पीछे पड़ा था। अनामिका उस वक्त अपने गांव से ही कोचिंग करने आया करती थी। उसकी हरकतों से तंग आकर दस दिन पूर्व वह अपने नाना के घर तारेगना आ गई थी। इसके बाद भी युवक ने उसका पीछा नहीं छोड़ा और यहां भी रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। युवक ने अनामिका को जबरन रोककर बात करने की कोशिश की। छात्रा उससे बात नहीं कर रही थी। फिर आरोपी ने कमर से पिस्टल निकाली। पिस्टल देख अनामिका पीछे मुड़कर भागने लगी। युवक ने उसे खदेड़कर गोली मार दी। वो जमीन पर गिर पड़ी। युवक ने दूसरी गोली लोड कर उसकी कनपटी में दाग दी। फिर पैदल ही फरार हो गया। एएसपी शुभम आर्य ने बताया कि कुछ दिन पहले बदतमीजी करने को लेकर छात्रा ने आरोपित को फटकार लगाई थी। जिसके बाद उसने बदला लेने की धमकी दी थी। आशंका है कि उसी प्रतिशोध में छात्रा की हत्या कर दी।

You may have missed