PATNA : राजधानी में मनाया गया SSB का 59वां स्थापना दिवस, 33 जवानों को किया गया सम्मानित
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/12/02-28.jpg)
पटना। राजधानी में आज सशस्त्र सीमा बल का 59वां स्थापना दिवस मनाया गया। वही इस मौके पर पटना के जोनल ऑफिस में भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहार में भारत-नेपाल का इंटरनेशनल बॉर्डर की सिक्योरिटी का जिम्मा SSB के पास है। इसके साथ ही राज्य के अंदर नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन की जिम्मेवारी भी है। वही अलग-अलग बटालियन ने लगातार नक्सलियों के खिलाफ कई ऑपरेशन इस साल चलाए। जिसमें कई नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया। वही स्थापना दिवस के मौके पर जोनल ऑफिस में SSB ने अपने 33 बहादुरों को सम्मानित किया। इसमें जवान से लेकर इंस्पेक्टर स्तर तक के अफसर शामिल हैं। इनमें 5 को गोल्ड DG मेडल और 28 को सिल्वर DG मेडल प्रदान किया गया। इन्हें DIG कुमार चंद्र विक्रम ने अपने हाथों से मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
गया में मौजूद बटालियन बनी सर्वश्रेष्ठ
वही स्थापना समारोह के मौके DIG ने बताया कि बहादुरी से काम करने के साथ ही टीम ने अपने इंटेलिजेंस को भी काफी मजबूत बनाया है। साथ ही नारकोटिक्स के तहत नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाए गए। नागरिक कल्याण के लिए भी कई काम किए गए। इस जोन में SSB की कुल 6 बटालियन है। जिसमें गया में मौजूद 29वीं बटालियन को सर्वश्रेष्ठ प्रचालन बटालियन के पुरस्कार से नवाजा गया है। वही आगे DIG ने बताया कि SSB का पटना जोन प्लास्टिक मुक्त बन गया है। बिहार सरकार की मदद से 2022 में अब तक हर परिसर हरा परिसर अभियान के तहत 2 लाख 74 हजार 702 पौधे लगाए गए हैं। भारत-नेपाल बॉर्डर पर पब्लिक के लिए इस साल अब तक 138 तो पशुओं के लिए 133 फ्री मेडिकल कैंप लगाए गए हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)