गोपालगंज में उपमुख्यमंत्री ने कई योजनाओं की रखी आधारशिला, थावे दुर्गा मंदिर में की पूजा-अर्चना
गोपालगंज/पटना। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को गोपालगंज जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने थावे मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद कई योजनाओं की आधारशिला रखी। उपमुख्यमंत्री ने थावे दुर्गा मंदिर तथा रहसू मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद, मंदिर परिसर में कुल 9 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। अब थोड़ी देर में जनसंवाद कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, जो थावे होमगार्ड मैदान में आयोजित किया गया है। डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। जानकारी के अनुसार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने थावे मंदिर परिसर के सुंदरीकरण एवं विकासात्मक कार्य की आधारशिला रखी। 28.97 करोड़ रुपये की राशि इस पर खर्च की जाएगी और 18 माह में यह कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया। गोपालगंज जिले में थावे मंदिर परिसर का सुंदरीकरण एवं विकास कार्य नीतीश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। इसे ध्यान में रखते हुए यहां 28.97 करोड़ रुपये की राशि से प्रवेश द्वार, परिसर स्थित दोनों तालाब का विकास, जनसुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। मंदिर में प्रवेश हेतु कतार प्रबंधन, रहसु मंदिर परिसर में चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण, 800 दुकानों का निर्माण, दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार, वाटर कियोस्क, दोनों तालाबों में फाउन्टेन और बड़े तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन भी बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इन योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इससे यहां न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि यहां पर्यटन का भी संपूर्ण विकास होगा। इन विकास कार्यों के लिए पूरे परिसर को 3 जोन में बांटा गया है। पहले जोन में दुकानें आवंटित हैं। इसके तहत लगभग 800 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। पहले चरण में 200 दुकानों का निर्माण किया जाना है, शेष दुकानों का निर्माण दूसरे चरण में किया जाना है, इस योजना के तहत सभी दुकानें पक्की होंगी। इसी जोन में गोपालगंज सिवान एनएच पर गोलचक्र के समीप एक भव्य मुख्य प्रवेश द्वार प्रस्तावित किया गया है, जो अगंतुकों को मंदिर परिसर की ओर आकर्षित करेगा।
पूरे जोन में जगह-जगह पानी पीने की उचित व्यवस्था भी की जाएगी। जोन 2 में थावे माता मंदिर में श्रध्दालुओं के सुगम दर्शन और प्रवेश के लिए लाइन लगाने की व्यवस्था की जाएगी। छोटे तालाब का सौन्दर्यीकरण कर चारों तरफ श्रद्धालुओं के बैठने की उचित व्यवस्था की जाएगी। इस क्षेत्र को ग्रीन जोन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस जोन में किसान भवन के पीछे एक सुलभ शौचालय और पीने के पानी की व्यवस्था भी होगी। मंदिर के पीछे वीआईपी गेस्टहाउस और पार्किंग प्रस्तावित है। जोन 3 में भक्त रहषु मन्दिर और बड़े तालाब का सौन्दर्यीकरण होना है। रहषु मन्दिर के दक्षिण में एक ग्रीन लॉन भी प्रस्तावित है, यहां श्रद्धालु भजन-कीर्तन कर पाएंगे। बड़े तालाब में म्युजिकल फाउंटेन के साथ चारों तरफ उचित लाइटिंग और सीढ़ीदार बैठने की व्यवस्था और लॉन प्रस्तावित है। तालाब के ऊपर एक मेटल फुट ओवर ब्रिज प्रस्तावित है, इससे तालाब के ऊपर से एक तरफ से दूसरी तरफ लोग जा पाएंगे। पर्यटक ब्रिज पर सेल्फी भी ले पाएंगे। इस जोन में स्थित दोनों यात्री निवास का जीर्णोद्धार का कार्य किया जाना है। इस जोन में बच्चों के लिए पार्क भी प्रस्तावित है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आगमन को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। वह यहां नौ योजनाओं के शिलान्यास-उद्घाटन के अलावा सिधवलिया प्रखंड के झंझवा स्थित ट्रामा सेंटर का भी थावे से ही लोकार्पण करेंगे। उपमुख्यमंत्री के लिए हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक जवानों की तैनाती है। गुरुवार को तेजस्वी के यहां आने से पहले अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था की समीक्षा भी की थी। इसके साथ ही जवानों को हर पल सतर्क रहने के आदेश दिए। विशेष तौर पर 16 निर्धारित बिंदुओं पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया था।