December 23, 2024

PATNA : दुल्हिन बाजार के सीही पंचायत में 64 लाख रूपये की 21 योजनाओं का शिलान्यास

दुल्हिन बाजार। पटना के दुल्हिन बाजार प्रखंड क्षेत्र के सीही गांव स्थित पंचायत भवन में बुधवार को स्थानीय मुखिया की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 64 लाख रुपये की 21 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। सीही पंचायत के मुखिया राजीव रंजन शर्मा की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नसीबलाल यादव व मंच संचालन रामानंद तिवारी ने किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पालीगंज के पूर्व विधायक सह राज्य महिला आयोग के पूर्व सदस्य डॉ. उषा विद्यार्थी मौजूद थी। इस दौरान पंचायत के विकास संबंधी 64 लाख 21 हजार 7 सौ 78 रुपये का 21 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। उन योजनाओं में नाली निर्माण, गली निर्माण के लिए फेवर ब्लॉक व ढलाई कार्य शामिल है।


वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय मुखिया राजीव रंजन शर्मा ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि आप सभी किसी कार्य के लिए अधिकारियों को रिश्वत नहीं दीजिए। यदि कोई पंचायतकर्मी या अन्य कर्मी रिश्वत मांगे तो इसकी शिकायत वरीय अधिकारियों से कीजिए। मैं अच्छे कार्यो तथा भ्ष्टार्चारियों के खिलाफ कदम उठाने पर हमेशा जनता के साथ हूं। वहीं उन्होंने खेतों की पटवन में किसानों की सुविधा को देखते हुए भरतपुरा वितरणी नहर में अविलंब पानी मुहैया कराने की मांग सिंचाई विभाग के अधिकारियों से किया है। मौके पर वक्ताओं ने इस तरह की पहल के लिए मुखिया राजीव रंजन शर्मा को बधाई दिया है। इस दौरान मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प माला से सम्मानित किया गया।
मौके पर गोपाल यादव, राजेश्वर मांझी, नीतीश कुमार, लाला भदसारा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के दुल्हीन बाजार प्रखंड अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य, राजीपुर पंचायत के मुखिया पति रंजीत कुमार, सोनियामा पंचायत के मुखिया अंजू देवी व अजेश शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed