पूर्व जदयू अध्यक्ष ललन सिंह से सीएम नीतीश ने की मुलाकात, 15 मिनट तक चला दोनों के बीच वार्तलाप
पटना। बिहार की राजनीति में इन दिनों खूब उथल-पुथल देखने को मिल रहा है. चर्चाओं का बाजार में खूब गर्म है. वहीं, इस बीच आज शाम सीएम नीतीश ने ललन सिंह के घर जाकर मुलाकात की. कहा जा रहा है की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी की कमान संभालने के बाद पूरी तरह से एक्टिव हो गये हैं। वही इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच करीब 15 मिनट तक चर्चा हुई। वही मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार अपने आवास ललन सिंह को छोड़ने बुद्ध कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे। कहा जा रहा है कि आज कांग्रेस के राष्ट्रीय गठबंधन समिति की अहम मीटिंग हो रही है। राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद व मोहन प्रकाश मीटिंग कर रहे हैं, जिसमें सीट शेयरिंग समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो रही है। गुरुवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली तलब भी किया गया है लिहाजा जदयू के वर्तमान अध्यक्ष नीतीश कुमार व पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह की मुलाकात हुई है।
पार्टी नेताओं से कर रहे राय-मशविरा
वही माना जा रहा है कि नीतीश कुमार पार्टी संगठन और हालिया रिपोर्ट को लेकर चर्चा किए हैं। इसके साथ ही उनहोंने पार्टी की आगे की रणनीति को लेकर भी चर्चा किेए हैं। आपको बता दें कि पहली जनवरी को भी ललन सिंह सीएम नीतीश के साथ थे और आज भी नीतीश कुमार ने ललन सिंह से मुलाकात की है और फिर ललन सिंह को छोड़ने उनके आवास भी पहुंचे। वही पार्टी की कमान संभालने के बाद नीतीश कुमार लगातार सहयोगियों के साथ राय-मशविरा कर रहे हैं।