समस्तीपुर में पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या, गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर की आगजनी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/05/murder_1605328830.jpg)
समस्तीपुर । जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा को अपराधियों ने गोलियों से भून दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पूर्व मुखिया शशिनाथ झा किसी मामले की पंचायती के लिए बखरी बुजुर्ग टोला में गए थे।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
जहां अपराधियों ने पिस्टल से उन पर कई राउंड गोली बरसाई, पूर्व मुखिया को पांच गोलियां लगी हैं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. बाइक सवार अपराधी हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए।
पूर्व मुखिया की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में लोग आक्रोशित हो गए हैं। मुखिया के समर्थकों ने मुसरीघरारी स्थित सड़क को जाम कर दिया। बाजार को बंद कराकर आगजनी की। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और लोगों को शांत कराने का प्रयास कर रही है। आगजनी कर रहे लोगों हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की।