पटना में निजी बस से 87 लीटर विदेशी शराब जब्त, ड्राइवर और खलासी फरार
पटना। राजधानी पटना के रामकृष्ण नगर थाने की पुलिस ने हजारों रुपए के विदेशी शराब एक निजी बस के डिक्की से बरामद किया है। इस मामले में बस के ड्राइवर और खलासी पुलिस की नजर से भाग निकलने में सफल हो गया। पुलिस अब बस के मालिक का पता लगाने में जुट गई है। पटना के राम कृष्ण नगर थाना क्षेत्र के एक जगह पर एक बस के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इस बस से बड़े पैमाने पर शराब की होम डिलीवरी करने की योजना है। सूचना मिलते ही राम कृष्ण नगर थाने की पुलिस और मध निषेध विभाग की टीम के द्वारा छापेमारी कर बस के डिक्की में रखे गए लाखों रुपए की विदेशी शराब को जब्त कर लिया है। इस मामले को लेकर राम कृष्ण नगर थाना प्रभारी कृष्ण चंद्र भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक निजी बस के डिक्की में रखे गए 8 7.75 लीटर शराब जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में ड्राइवर और खलासी भागने में सफल हो गये। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह बस रजिस्ट्रेशन किसके नाम पर है।