PATNA : बिक्रम के ग्रामीण युवा छात्रों ने फूटवियर एवं फैशन डिजाइनिंग में खोजा भविष्य, FDDI में कार्यशाला का आयोजन
बिक्रम। एफडीडीआई अमहारा प्रांगण में गुरुवार को बिक्रम एम्बिशस के ग्रामीण युवा छात्रों का कार्यशाला सम्पन्न हुआ। वही इस मौके पर छात्रों को फुटवियर एवं फैशन डिजाइनिंग से संबंधित कोर्सेज कर तकनीक के दौर में भविष्य तलासने की सीख दी। वही वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संस्थान एफ.डी.डी.आई पटना परिसर के स्नातक अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने स्वयं डिजाइन किए गए आधुनिक एवं परंपरागत परिधानों का प्रदर्शन किया। वही इस अवसर पर विद्यार्थियों को रूपा, प्रवीन खालको ओम हरि त्रिवेदी, शैलेश कुमार, सौम्या श्रीवास्तव, एम्बिशस के अतुल उपाध्याय, गणेश कुमार, सुधीर कुमार, मनोज कुमार ने छात्र-छात्राओं को नए तकनीक की जानकारी दी।