एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट आज: राजद बोली, वेंटिलेटर पर नीतीश सरकार, जल्द होगा बड़ा खेल
पटना। बिहार में आज एनडीए सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। इसमें सभी पार्टियों के अपने अपने दावे हैं। सबसे बड़ी चुनौती नीतीश कुमार के सामने हैं। 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने के बाद बड़ा सवाल है कि क्या वो बहुमत साबित कर पाएंगे। दरअसल, लालू यादव की पार्टी ने कहा है कि ‘खेला होगा’। बिहार विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 243 है। इसमें से पक्ष में कुल 128 विधायक हैं। बीजेपी के 78 विधायक, जेडीयू के 45, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के चार विधायक और एक विधायक निर्दलीय हैं। वहीं, विपक्ष में कुल 115 विधायक हैं, जिसमें से आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, लेफ्ट के 16 और AIMIM के एक विधायक शामिल हैं। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। स्पीकर के संबोधन के साथ विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी। इसके बाद 11:30 में विधान सभा के सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद विस स्पीकर हो हटाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं, इससे पहले जदयू ने आज एक बैठक बुलाई है। जिसमें विधायक और विधान पार्षद के साथ शामिल होना है। जेडीयू ने विश्वास जताया है कि बीजेपी के साथ मिलकर नई सरकार बनाने वाले नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट में पास हो गाएंगे। रविवार को जेडीयू विधायक दल की बैठक में दो-तीन विधायक शामिल नहीं हुए। जेडीयू की बैठकों में तीन विधायक सुदर्शन कुमार सिंह, बीमा भारती और दिलीप रॉय नहीं पहुंचे। इन्हीं विधायकों ने जेडीयू की टेंशन बढ़ा दी है। अगर ये विधायक विधानसभा में दूर रहते हैं और जीतन राम मांझी की पार्टी हम के विधायक यू टर्न लेते हैं तो बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार पर संकट की स्थिति बन जाएगी। हालांकि, राज्य के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि फ्लोर टेस्ट के दौरान पार्टी के सभी विधायक विधानसभा में मौजूद रहेंगे।
एनडीए सरकार के विश्वासमत की होगी अग्निपरीक्षा
नीतीश कुमार के नेतृत्व में 15 दिन पहले गठित एनडीए सरकार के विश्वासमत की आज अग्निपरीक्षा है। नीतीश सरकार को बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना होगा। जिसके समर्थन और खिलाफ में विधायक मतदान करेंगे। फ्लोर टेस्ट को लेकर सत्ता तथा विरोधी खेमा दोनों ओर से विधायकों को एकजुट रखने की कवायद चरम पर रही। इसी कड़ी में अब आज जदयू ने होटल चाणक्या में अपनी बड़ी बैठक बुलाई है।
नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर है और कुछ घंटे की मेहमान है: मृत्युंजय तिवारी
वहीं, आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी का बड़ा बयान, कहा नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर है और कुछ घंटे की मेहमान है। बिहार के विधायकों ने संकल्प लिया है कि लोकतंत्र को बचाना है। उन्होंने कहा कि- मुझे विश्वास है कि हम जीत रहे हैं। सरकार ने सारे तंत्रों को हमारे खिलाफ लगाया है। इसके बावजूद हमारा पलड़ा भारी है। बता दे की बिहार विधानसभा में कुल विधायको की संख्या 243 है। सदन में बहुमत साबित करने के लिए 122 विधायकों का समर्थन जरूरी है। एनडीए का दावा है कि उसके पास 128 विधायकों का संख्याबल मौजूद है। जिसमें बीजेपी के 78, जद-यू के 45, हम के 4 और एक निर्दलीय सुमित कुमार सिंह शामिल हैं। जबकि कल जद-यू विधायक दल की बैठक में 5 विधायक नहीं आए। वहीं, बीजेपी की बैठक में 2 विधायक नही पहुंचे। एनडीए के 128 में 7 विधायक अगर एनडीए के साथ नही रहते है तो संख्या बल 121 तक ही पहुंचता है। जो नीतीश सरकार को संकट में डाल सकता है।