बाढ़ : जाप कार्यकर्ताओं ने सासंद राजीव प्रताप रूड़ी और सीएम नीतीश का फूंका पुतला
बाढ़। जन अधिकार युवा परिषद्, युवा शक्ति एवं छात्र परिषद के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को बाढ़ के अस्पताल चौक पर वैशाली में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म एवं हत्या और छपरा में एंबुलेंस से शराब तस्करी के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और छपरा सांसद राजीव प्रताप रूडी का पुतला दहन किया।
जाप युवा परिषद् अध्यक्ष तरुण यादव, युवा शक्ति अध्यक्ष अजय कुमार एवं छात्र परिषद अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सरकार से मांग की है कि छपरा सांसद, डीएम, एसपी पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए, क्योंकि ये एम्बुलेंस जिससे शराब तस्करी की जा रही थी वो सासंद द्वारा ही संचालित किया जाता है जो कुछ महीनों पहले एंबुलेंस प्रकरण के बाद खुद स्वीकार किया था। वहीं वैशाली में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर अपराधी लगातार धमकी देने का काम कर रहे हैं। उक्त दोनों ही मामलों पर सरकार जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषियों को जेल भेजने का काम करें। इस दौरान जाप मजदूर संघ अध्यक्ष विमल महतो शामिल थे। मौके पर जाप अध्यक्ष मनीष कुमार, शिक्षक प्रकोष्ठ अध्यक्ष नीरज कुमार, उपाध्यक्ष अमित कुमार, विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष संतोष कुमार जायसवाल, दिनेश कुमार, मो. शकील, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आकाश कुमार, राहुल कुमार, नगर अध्यक्ष राज कुमार सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।