February 7, 2025

समस्तीपुर में बलान नदी में डूबे नाव पर सवार पांच किशोर, दो ने तैरकर बचाई जान, तीन लापता

समस्तीपुर । जिले के दलसिंहसराय के पगड़ा स्थित बलान नदी में शुक्रवार को नाव पर सवार पांच किशोर डूब गए। हालांकि दो तैरकर नदी से बाहर निकल आए जबकि तीन लापता हो गए। बाद में उनमें से एक की लाश गोताखोरों ने निकाली। दो अब भी लापता हैं।

नाव पर सवार किशोरों की टोली ने पहले पानी में कूदकर करतब किया। उसी दौरान एक ने नदी के ऊपर गुजर रही हाई टेंशन बिजली के तार को छू लिया। उसमें करंट था, जिससे उसकी चपेट में आए किशोर को बचाने में नाव का संतुलन बिगड़ गया।

इससे सभी पांचों किशोर नदी में डूब गए थे। जिसमें से दो तैर कर निकल गए जबकि तीन डूब गए। इसकी सूचना मिलने पर नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ गई।

सूचना पर एसडीआरएफ टीम भी पहुंची, जिसने ग्रामीणों की मदद से एक मृत किशोर को निकाल लिया। मृतक की पहचान जीतो उर्फ जितेंद्र कुमार के रूप में हुई। जितेंद्र पगड़ा, वार्ड-10 के लक्ष्मी दास का बेटा था।

ग्रामीणों ने बताया कि किशोर नाव पर सवार होकर नदी में स्नान कर रहे थे। उसी दौरान कुछ किशोर बिजली तार के पास करतब करने लगे। इससे करंट की चपेट में आने से नाव से नदी में गिरकर सभी हादसे का शिकार हो गए।

इस दौरान डीह पगड़ा गांव वार्ड दस निवासी टुनो दास का बेटा पंकज कुमार (14) और अकलू दास का बेटा शिवम कुमार तैर कर पानी से बाहर निकल गए।

जबकि नवादा गांव के अमरसिंह स्थान के कैलू सहनी का बेटे विक्रम कुमार सहनी (18), पगड़ा डीह वार्ड दस निवासी लक्ष्मी दास का बेटा जीतन कुमार (15), मनोज दास का बेटा सन्नी कुमार (16) पानी में डूब गया।

घटना की सूचना के बाद सीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, सीआई शिवकांत झा पहुंचे और स्थानीय ग्रामीण और मछुआरों की मदद एक की लाश खेजी। दो की पानी में देर शाम तक तलाश जारी थी।

You may have missed