सहरसा में ठनका गिरने से चार बच्चों समेत पांच लोगों की मौत

सहरसा । सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र की सरोजा पंचायत स्थित चकमका वार्ड नं 11 में ठनका गिरने से चार बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। इसमें वृद्ध महिला भी है। बता दें कि बच्चे महिला के साथ मूंग तोड़ने गए थे। इस दौरान अचानक ओलावृष्टि होने से सभी झुलस गए और उनकी मौत हो गई।

बिहार में दक्षिण-पश्चिम मानसून से और भी बारिश होने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार एक जुलाई तक राज्य में भारी बारिश होेगी। मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश और तेज गरज के साथ वज्रपात की संभावना है।

बिहार के पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, भभुआ, जहानाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में वज्रपात के साथ बारिश होगी।

You may have missed