November 8, 2024

पटना में ब्लैक फंगस से पांच लोगों की मौत, 11 नए मरीज मिले

पटना । ब्लैक फंगस का कहर अब भी जारी है। पटना में रविवार को पांच संक्रमितों की मौत हो गई, जबकि 11 नए संक्रमित अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हुए। पांचों संक्रमितों की मौत आईजीआईएमएस में हुई। रविवार को पीएमसीएच में नौ और आईजीआईएमएस में दो मरीज भर्ती हुए। एम्स में कोई नया मरीज एडमिट नहीं हुआ।

आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि रविवार होने के बावजूद डॉक्टरों की टीम ने 14 लोगों का आॅपरेशन किया। वहीं, 20 लोग अगले दिन ऑपरेशन के लिए चिह्नित किए गए हैं। उधर, आईजीआईएमएस और एम्स में भर्ती मरीजों को रविवार को एम्फोटेरिसिन बी दवा की एक भी डोज नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग से दवा की आपूर्ति नहीं होने से मरीजों को दवा नहीं मिली।

आईजीआईएमएस के एक वरीय डॉक्टर ने बताया कि दवा की कमी से एक मरीज का परिजन उनसे उलझ गया। उनके यहां रोज 585 वॉयल दवा की जरूरत है। शनिवार को मात्र 200 वॉयल दवा मिली, जबकि रविवार रात नौ बजे तक एक भी वॉयल दवा नहीं मिल पाई। उधर, एम्स की डॉक्टर क्रांति भवना ने बताया कि दवा नहीं होने से मरीजों को एक भी डोज नहीं लगी। पीएमसीएच में पहले से मौजूद कुछ दवा गंभीर मरीजों को दी गई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed