शिवहर में अपराधियों ने हथियार के बल पर सीएसपी संचालक से लूटे पांच लाख
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/loot-2.jpg)
शिवहर । जिले के हिरम्मा थाना क्षेत्र के हिरम्मा गांव में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से पांच लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित ने बताया कि वह पांच लाख रुपये लेकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिए और फरार हो गए।
पीड़ित ने स्थानीय थाना की पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पुलिस ने जल्द से जल्द अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की बात कही है। इधर इस घटना के बाद से क्षेत्र के लोग दहशत में है।