पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा में तालाब में नहाने गई पांच बच्चियों की डूबने से मौत

पूर्वी चंपारण । जिले के रामगढ़वा के अहिरौलिया पंचायत के शिवपुर वीरता गांव में तालाब में नहाने गई पांच बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। सभी की उम्र आठ से 11 साल है।

उनकी पहचान कौशल्या कुमारी पिता कृष्णा महतो, सीमा कुमार पिता कृष्ण महतो, शोभा कुमारी पिता बद्री महतो, सुगी कुमारी पिता अवधेश महतो और सरीता कुमारी पिता रमेश महतो के रुप में हुई है।

सभी अहिरौलिया के वार्ड एक की रहने वाली थी। सभी बकरी चराने के लिए घर से निकली और पास के तालाब में नहाने चली गई। स्थानीय लोगों की मदद से सभी के शवों को निकाल लिया गया है। रमगढवा पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

You may have missed