नालंदा में मूर्ति विसर्जित करने गई पांच बच्चियां नदी में डूबीं, ग्रामीणों ने दो को बचाया, तीन अब भी लापता, की जा रही तलाश
नालंदा । जिले के परवलपुर के लक्ष्मी बीघा गांव में कर्मा पूजा के बाद गौरा-गौरी की मूर्ति विसर्जित करने गई पांच बच्चियां डूब गई, जिसमें से दो सुरक्षित निकाल लिया गया व तीन बच्चियां गहरे पानी में चली गई।
उनकी तलाश चल रही है, जिन दो बच्चियों को बचाया गया वह वीरमनी व अंशु कुमारी हैं। तीन अन्य ब्यूटी कुमारी, पिंकी कुमारी व सिमरन कुमारी अभी तक लापता हैं, जिनकी तलाश गोताखोर कर रहे हैं।हादसे के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल है।
परवलपुर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। कर्मा पूजा को लेकर गौरा गौरी मूर्ति विसर्जन करने गांव की 5 बच्चियां मुहाने नदी आई थी। इस दौरान नदी में डूब रही दो बच्चियों को ग्रामीणों की मदद से निकाला गया। बीडीओ सीओ व पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर कैम्प कर रहे हैं।