बिहार में ठनका की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत व 9 घायल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/06/weather.jpg)
पटना। बिहार में मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। प्रदेश के सभी जिलों में 24 घंटे में बारिश हुई है। साथ में कई जगहों पर वज्रपात भी हुआ। इस कारण बिहार में पांच लोगों की मौत हो गई। पटना मुंगेर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण और सीवान में सोमवार की देर शाम झमाझम बारिश हुई। इससे पहले सोमवार की दोपहर को गया, जहानाबाद, भोजपुर, गोपालगंज और अरवल में भी गरज के साथ बारिश हुई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
भभुआ और भागलपुर में सबसे अधिक 60 मिमी बारिश हुई। वज्रपात की वजह से कैमूर में एक छात्रा समेत दो लोगों की की मौत हो गई, जबकि नौ घायल हो गए। सारण, मधुबनी के लौकही और बांका में भी एक-एक व्यक्ति की मौत ठनका की चपेट में आने से हुई।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक के सूबे में फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट भी रहेगी लेकिन नमी का स्तर ज्यादा रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 जून तक के लिए बिहार में येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बारिश के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।