November 8, 2024

पीएमसीएच में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ा, नवोदय विद्यालय के 10 छात्र मिले संक्रमित

पटना । बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से अपनी रफ्तार पकड़ रही है। पीएमसीएच में पांच संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं भोजपुर के बिहिया स्थित नवोदय विद्यालय में 10 छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं। उधर, प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शाम चार बजे उच्चस्तरीय बैठक करेंगे।

भाजपा के राज्यसभा सांसद व प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए आईजीआईएमएस पहुंचे। सुशील मोदी व उनकी पत्नी जेसिस जार्ज ने कोरोना वैक्सीन की यहां दूसरी डोज ली।

भोजपुर के नवोदय विद्यालय में 10 छात्र पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से आठ छात्रों को जगदीशपुर के दुलौर स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेजा गया है। दो छात्र को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। कई छात्रों को परिजन घर लेकर गए हैं। उधर , भागलपुर के जेएलएनएमसीएच में बीएमपी की कई टुकड़ियों की तैनाती की गई है। दंगा नियंत्रण पुलिस को भी बुलाया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों की ओर से यहां हंगामे के आसार हैं। तीन दिन पहले भी अव्यवस्था को लेकर अस्पताल परिसर में हंगामा हुआ था। आईसीयू का शीशा तोड़ दिया गया था।

वहीं, मायागंज अस्पताल में रेफर होकर आए एक कोविड पॉजिटिव मरीज की लाश को बाहर में ही छोड़ दिया गया है। करीब तीन घंटों से लाश को नहीं हटाया गया है। शव को रैप भी नहीं किया गया है। लोग आस-पास से गुजर रहे हैं। इससे संक्रमण का खतरा और भी बढ़ सकता है।

24 घंटे में प्रदेश में 24 लोगों की मौत हो गई है। वहीं संक्रमण की रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार भी बढ़ी है। एक दिन में 6133 नए मामले सामने आए हैं। पटना, भागलपुर व गया में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिससे पूरा इलाका संवेदनशील हो गया है। पटना में 24 घंटे में 2105 तो भागलपुर में 601 नए मामले मिले हैं। गया में 431 संक्रमित मरीज पाए गए हैं। प्रदेश के लगभग एक दर्जन जिलों में लगातार खतरा बढ़ता जा रहा है। पटना में नौ संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हुई, जिसमें सभी पटना के ही रहने वाले हैं। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 301304 हो गई इसमें कोरोना को मात देने वालों की संख्या 270550 रही, जिससे एक्टिव केस 29078 पर पहुंच गया। वहीं मौत का आंकड़ा अब 1675 पहुंच गया है।

मुख्य सचिवालय में कर्मचारियों और अधिकारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। वित्त विभाग में प्रधान सचिव सिद्धार्थ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद विभाग के कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपनी कोरोना जांच कराई है। समाज कल्याण विभाग में चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। समाज कल्याण विभाग के निदेशालय में भी 4 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है। समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी पहले ही कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने तो पत्र जारी कर दो दिनों के लिए विभाग को पूरी तरह से बंद कर दिया है। विभाग के चार कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सैनिटाइजेशन के लिए विभाग को बंद कर दिया गया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed