सहरसा में पानी भरे गड्ढे में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत, सभी की उम्र आठ से 12 के बीच

सहरसा । पानी भरे गड्ढे में डूबने से पांच बच्चों की मौत हो गई है। सभी बच्चों की उम्र आठ से 12 साल के बीच है। मरने वाले सभी बच्चे अलग-अलग परिवार से आते हैं। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया और इलाके में मातम पसर गया है।

बताया जा रहा है कि ईट  भट्ठा चिमनी के लिए गड्ढा खोदा गया था। सभी बच्चे उसी गड्ढे में नहाने को गए थे। इस दौरान पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।

घटना की मिली जानकारी के बाद सदर एसडीओ शंभुनाथ झा और सदर एसडीपीओ संतोष कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। मृतक बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

You may have missed