November 22, 2024

बेतिया : बिहार में NDA सरकार बनने के बाद पीएम का पहला कार्यक्रम, सीएम नीतीश भी रहेंगे मौजूद

बेतिया। बिहार के बेतिया में 4 फरवरी को NDA का महाजुटान होने वाला है। बता दे की पश्चिम चंपारण में पीएम मोदी की सभा होने वाला है। इसकी तैयारी भाजपा कर रही थी। वही रविवार 28 जनवरी को बिहार में बदली राजनीतिक परिस्थितियों में पीएम नरेंद्र मोदी का यह कार्यक्रम और महत्वपूर्ण हो गया है। सूत्रों की माने तो 4 फरवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, एसपी अमरकेश डी लगातार सभा स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं। वही भाजपा नेता डॉ. संजय जायसवाल ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का बिहार में यह पहला कार्यक्रम है। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि रामलाल प्राण-प्रतिष्ठा के बाद बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम हो रहा है। जिसको लेकर चंपारणवासी बेहद खुश हैं। बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है। फरवरी में पीएम का बिहार दौरा पहले से तय था। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पूरी तैयारी में जुट गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई रैलियों के कार्यक्रम तय हैं। भाजापा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे। वही पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। बिहार में एक बार फिर से NDA की सरकार बनने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का पहला कार्यक्रम होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed