December 4, 2024

भारत और श्रीलंका का पहला टी-20 आज, गुरु गंभीर के नेतृत्व में उतरेगी यंग इंडियन टीम

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज पल्लेकेले में खेला जाएगा। श्रीलंका दौरे के लिए नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में टीम इंडिया श्रीलंका पहुंच गई है। 27 जुलाई से 7 अगस्त तक चलने वाले इस दौरे में टीम इंडिया 3-3 मैच की टी-20 और वनडे सीरीज खेलेगी। इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के संन्यास के बाद नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया का मिशन 2026 शुरू हो जाएगा। टी-20 का अगला वर्ल्ड कप साल 2026 में होगा।
रोहित, कोहली और जडेजा के संन्यास के बाद पहला बड़ा दौरा
टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। एक दिन बाद रवींद्र जडेजा ने भी क्रिकेट के इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। ऐसे में 3 दिग्गज खिलाड़ियों के जाने के बाद टीम इंडिया का यह पहला बड़ा दौरा है। इससे पहले टीम शुभमन गिल की कप्तानी में जिम्बाब्वे गई जहां 5 मैच की सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज करने में सफल रही।
साल 2021 के बाद पहला श्रीलंका दौरा
भारतीय टीम ने आखिरी बार 2021 में श्रीलंका का दौरा किया था। टीम ने 3 वनडे और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली थी। तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। टी-20 सीरीज में भारत को 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी।
टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। दूसरी पारी में इस पिच पर रन बनाना और आसान हो जाएगा। ऐसे में इस पिच पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकता है। यहां अब तक 23 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। 12 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत हासिल की है। 9 मैचों में बाद में बल्लेबाजी करते हुए टीमों को जीत मिली है। दो मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका है। टी20 विश्व कप के बाद टीम इंडिया में कई बड़ी नियुक्तियां हुई है। नए कोच के साथ टीम को नया टी20 कप्तान भी मिला है। श्रीलंका दौरे से सूर्यकुमार यादव टी20 में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं। वहीं रोहित शर्मा वनडे और टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed