पटना विवि में पहली मेरिट लिस्ट में 2633 विद्यार्थियों का हुआ नामांकन, 2 अगस्त को जारी होगी दूसरी सूची
पटना। राजधानी के पटना विश्वविद्यालय में पहले मेरिट लिस्ट के अनुसार सामान्य कोर्स के साथ वोकेशनल कोर्स नामांकन की प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गई है। पहली मेरिट लिस्ट के अनुसार विभिन्न कॉलेजों में 2633 सीटों पर नामांकन रविवार तक हो चुका है। विवि में कुल सीटें 4300 हैं। विवि के अनुसार अभी तक सबसे ज्यादा नामांकन बीएन कॉलेज में हुआ है, यहां कुल 675 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया है।
सामान्य कोर्स में 580 और वोकेशनल में 95 नामांकन
सामान्य कोर्स में 580 और वोकेशनल कोर्स में 95 नामांकन हुए। वहीं वोकेशनल कोर्स में मगध महिला कॉलेज में 120 सीटों पर नामांकन हुआ। अब बची हुई सीटों पर नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची मंगलवार तक जारी होगी। इसके बाद सीटें खाली रही तो तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।