बिहार : पटना के पत्रकार नगर थाने में बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर के लिए दिया पहला आवेदन, जानें कौन हैं वो शख्स
पटना । बिहार में बाबा रामदेव के खिलाफ एफआईआर के लिए पहला आवेदन पटना के पत्रकार नगर थाने में दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष का कहना है कि जांच के बाद मामला दर्ज होगा। दूसरी तरफ आईएमए बिहार के 50 अलग-अलग थानों में एफआईआर कराने की तैयारी में है।
आईएमए बिहार के सेक्रेटरी व सहज सर्जरी कंकड़बाग के डॉ. सुनील कुमार ने पत्रकार नगर थाने की पुलिस को दिए आवेदन में रामकृष्ण यादव उर्फ बाबा रामदेव, पिता राम निवास यादव पता-पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट, महर्षि दयानन्द ग्राम, दिल्ली हाईवे, बहादरावाद के निकट, हरिद्वार के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है।
वर्तमान कोविड वैश्विक महामारी में बिहार भर की आधुनिक चिकित्सा पद्धति के सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सकों ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ जागरुकता, रोकथाम, बीमारी की पहचान, इलाज, टीकाकरण में केन्द्र एवं राज्य सरकार के दिशा-निदेर्शों के अनुसार लगातार काम करते हुए कोविड-19 जैसी महामारी से हजारों लोगों को मौत के मुंह से बचाया है। इस दौरान हमने 151 से ज्यादा डॉक्टरों को खोया है। केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकारों ने आधुनिक चिकित्सा पद्धति एवं इसके विकास को बार-बार सम्मान करते हुए आभार जताया है।