January 2, 2025

बैटरी चुरा रहे चोरो ने दरोगा पर की थी फायरिंग : पटना पुलिस ने किया खुलासा, तीन गिरफ्तार…अन्य 3 की तलाश जारी

पटना। दारोगा पर फायरिंग मामले में पटना पुलिस ने नया खुलासा किया है। दरअसल, बदमाशों ने बंधक बनाकर लूट करने मामले में डायल 112 गस्ती टीम की सूचना पर पुलिस करवाई करने पहुंची थीं। जहां, अपराधियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया था। जिसमे एक सब इंस्पेक्टर फूलन राम को बाए हाथ में गोली लगी। वह इस मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए पश्चिम एसपी राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात साढ़े बारह बजे 112 के द्वारा बेऊर थाना को गोली चलने व बंधक बनाकर लूटने की सूचना पर बेऊर थाना पुलिस राधा स्वामी कॉलोनी पहुंचे। जहां एक मोबाइल टावर के 4 दिवारी परिसर के अंदर कुछ लोगो का हलचल की सूचना मिली थी। जिसके बाद कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिस दौरान एक गोली दारोगा फूलन राम के बांह में जा लगी। उपचार में फूलन राम को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है। वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई मे 3 बदमाश भागने के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। अपराधियों के पास से एक पिस्टल 4 जिंदा कारतूस चोरी किए 15 बैटरी और घटना स्थल से 1 खोखा बरामद किया है। अंतर जिला से जुड़ा है गैंग का मुख्य सरगना डकैती और चोरी के कई मामले दर्ज है। पश्चिम एसपी राजेश कुमार ने कहा कि नेशनल हाइवे पर पिकअप वैन के वेयर हाउस में इन्ही बदमाशों द्वारा दो सोए हुए लोगों को बंधक बनाया गया। वहीं, बैटरी की चोरी कर ले जाने का प्लान पुलिस ने अपना बहादुरी का परिचय देते हुए विफल कर दिया है। ये 6 सदस्यीय अंतर जिला गैंग है। जिसमे फरार 3 अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस अंतर जिला बंधक बनाकर लूटने व चोरी करने वाले गैंग का मुख्य सरगना संतोष वर्मा, रंजित राम, रितेश और रणधीर है, जिसपर पहले से चोरी और डकैती के मामले दर्ज है। पुलिस का दावा है की जल्द फरार अभियुक्त गिरफ्तार होंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed