बिहटा में बालू के वर्चस्व को लेकर हुई थी गोलीबारी : 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाशा जारी
पटना। राजधानी पटना के बिहटा में बालू घाट पर वर्चस्व की लड़ाई में हुई फायरिंग मामले पुलिस ने खुलासा कर दिया है। वही इस मामले में कारवाई करते हुए 5 आरोपियों को STF ने गिरफ्तार किया है। बता दे की बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुट आपस में भिड़ गए थे। इस मामले में पटना STF की कार्रवाई में आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, पुलिस अन्य की तलाश में जुटी हुई है। बिहटा थानाक्षेत्र के पथलौटिया और अमनाबाद बालू घाट पर बीते दिनों हुए बालू के वर्चस्व को लेकर दो गुटों में गोलीबारी मामले में पटना STF और स्थानीय पुलिस के सहयोग से अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर पाई है। वही इस घटना के बाद जहां एक तरफ पटना पुलिस हरकत में आई और लगातार कार्रवाई शुरू कर दी। इसका नतीजा यह है कि पटना STF के सहयोग से बिहटा पुलिस को सफलता हाथ लगी।
फायरिंग मामले में 18 लोग नामजद
वही इस मामले को लेकर प्रशिक्षु DSP डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि अन्य आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। गिरफ्तार 3 आरोपी पूर्व में पथलौटिया गांव में हुए बालू के वर्चस्व को लेकर एक व्यक्ति की हत्या मामले में नामजद है। फिलहाल बालू घाट पर बालू के वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी मामले में बिहटा थाने में कुल 18 लोगों को नामजद किया गया है। वहीं 40 अज्ञात लोग भी आरोपी बनाए गए हैं। 18 में से अब तक 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।