February 4, 2025

बिहार : सहरसा में दिनदहाड़े बदमाशों ने किराना दुकानदार पर की ताबड़तोड़ गोलीबारी, पूरी घटना CCTV में कैद

सहरसा। बिहार में अपराधी बेलगाम है। वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। वही ताजा मामला सहरसा से सामने आ रहा है, जहां बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने बुधवार को दिनदहाड़े फायरिंग कर इलाके में सनसनी फैला दी। बता दे की किराना कारोबारी को निशाना बनाते हुए बदमाशों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि, इस हमले में कारोबारी बाल-बाल बच गया। वही यह पूरी घटना सदर थाना क्षेत्र के बटराहा स्थित कृष्णा नगर की है। मिली जानकरी के अनुसार, किराना व्यवसाई कुंदन कुमार बुधवार को अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी बाइक पर सवार होकर 2 बदमाश वहां पहुंचे और कुंदन कुमार के ऊपर फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। किसी तरह कारोबारी ने भागकर अपनी जान बचाई। किस कारण से बदमाशों ने किराना कारोबारी की जान लेने की कोशिश की फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वही पीड़ित किराना दुकानदार द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। गोलीबारी की घटना का वीडियो वहां लगे CCTV कैमरा में कैद हो गया हैं। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। वही दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

You may have missed