पटना में राजनीतिक वर्चस्व में हुई गोलीबारी, 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पटना। कोतवाली थाना क्षेत्र के दारोगा राय पथ में सोमवार की देर रात गोलीबारी की घटना सामने आई है। चेतना परिसर के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। इस पूरी घटना को राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई में अंजाम दिया गया है। पूरा विवाद प्रमुख के चुनाव में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लेकर है। बहरहाल, इस गोलीबारी की घटना में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं है। आरोपियों के खिलाफ कोतवाली थाने में आवेदन दिया गया है। कोतवाली डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में गोलीबारी की एक घटना प्रतिवेदित हुई है। देर रात गोलीबारी की घटना होने के चलते आज आवेदन प्राप्त हुआ है। आवेदन कर्ता संतोष कुमार ग्राम रकसिया थाना दुलहीन बाजार का रहने वाले है। इन्होंने आरोप लगाया है कि दारोगा राय पथ में चेतना परिसर में अपने साथियों के साथ रुके हुए थे। मनोज कुमार, संदीप कुमार, दीपक कुमार, करण कुमार, बसंत कुमार, रंजीत कुमार, नितेश कुमार पर गोलीबारी करने का आरोप लगाया गया है। अनुसंधान के क्रम में बात सामने आई है कि राजनीति कारण से यह घटना घटी है। वहां के सथनीय प्रमुख के चुनाव में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर ही यह सब हुआ है। आगे अनुसंधान किया जा रहा है। साक्ष्य इकट्ठा कर के कार्रवाई की जाएगी।