December 22, 2024

फतुहा में आपसी वर्चस्व में गोलीबारी; दो युवक घायल, पीएमसीएच रेफर

पटना। फतुहा थाना क्षेत्र के गोरी पुंदाह गांव के एक टोला में मंगलवार की देर रात गोली लगने से दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायल दोनों युवक को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। यहां डॉक्टर ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए दोनो युवक को पटना पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। एक युवक को गोली सीने के पास लगी है तो दूसरे युवक को गर्दन के पास लगी है। घायल युवक गोरी पुंदाह गांव के रहने वाले शंकर सिंह के बीस वर्षीय पुत्र रौशन कुमार है तथा रविन्द्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है। रौशन कुमार को सीने के पास गोली लगी है जबकि राकेश कुमार के गर्दन के पास गोली लगी है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर गयी। हालांकि, वजह का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन बताया जाता है कि दोनों युवक अपने घर के पास से गांव के दूसरे टोले पर गए हुए थे। इस दौरान बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। घटना के विषय में ग्रामीण लोग भी चुप्पी साधे हुए हैं। एक युवक के परिजन ने बताया कि दोनों युवक खेत की ओर जा रहे थे, तभी दुसरे पक्ष के लोगों ने इन दोनों पर गोली चला दी। डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि गोरी पुंदाह में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी में दोनों युवक जख्मी हुए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed